IND vs SA : Team India's Test Squad announced, Rohit Sharma to open | वनइंडिया हिंदी

2019-09-12 1,152

Team India's Test Squad against South Africa announced. KL Rahul got axe from team while Rohit Sharma will open the innings with Mayank Agarwal. Also, fast bowler, Umesh Yadav doesn't find a place in the squad as India have pruned their 16-member squad from the West Indies tour to just 15 players for the upcoming series. Shubhman gill got their maiden test call-ups.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरिज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर भारतीय स्क्वाड का एलान किया. केएल राहुल और उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिला है. वहीं, ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा चुने गये हैं. मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. जबकि, हमेशा की तरह विराट कोहली टीम इंडिया को लीड करेंगे.

#Indiantestteam #Viratkohli #Rohitsharma #Shubhmangill #KLRahul